रायपुर : लॉकडाउन के दौरान दुकान खोलकर चिकन बेचने की सुचना मिलने पर दुकान बंद करने कहने पर आरोपी निगम कार्यालय पहुंचकर गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दिया। घटना की रिपोर्ट पुरानीबस्ती थाने में दर्ज करायी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश वर्मा सहायक अभियंता जोन 06 भाठागांव पुरानीबस्ती ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि 24 मई को शाम 6.30 बजे लॉकडाउन के दौरान चिकन दुकान खोलकर बेचने की जानकारी मिलने पर निगम की टीम द्वारा दुकान बंद करने कहने पर दुकान संचालक रवि सोनकर ने निगम कार्यालय पहुंचकर गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दिया।
घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 186,188,269,270,294,506 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज की गई है।