spot_img

RDIF और पैनेसिया बायोटेक ने शुरू किया स्पुतनिक V का भारत में उत्पादन, हर साल बन सकेगी 10 करोड़ डोज

HomeNATIONALCOUNTRYRDIF और पैनेसिया बायोटेक ने शुरू किया स्पुतनिक V का भारत में...

आरडीआईएफ और पैनेसिया बायोटेक ने स्पूतनिक-वी का भारत में उत्पादन शुरू कर दिया है। भारत की पैनेसिया बायोटेक अब हर साल देश में 10 करोड़ डोज बना सकेगी। बता दें, रूस द्वारा विकसित यह कोरोना रोधी वैक्सीन कोरोना के खिलाफ बड़ी कारगर मानी गई है।

उल्लेखनीय है कि भारत अभी सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा निर्मित कोविशील्ड व भारत बायोटेक द्वारा तैयार की गई कोवाक्सिन के जरिए टीकाकरण कर रहा है। अब देश में तीसरी वैक्सीन स्पूतनिक-वी की भी टीकाकरण में मदद मिल सकेगी। इससे देश की बड़ी आबादी का जल्द से जल्द टीकाकरण कर इस महामारी पर काबू पाया जा सकेगा।