spot_img

Cyclone Yaas : रायपुर स्टेशन से गुजरने वाली 6 और ट्रेन कैंसिल, अब तक 18 हुई रद्द

HomeCHHATTISGARHCyclone Yaas : रायपुर स्टेशन से गुजरने वाली 6 और ट्रेन कैंसिल,...

रायपुर। चक्रवात यास (Cyclone Yaas) की वज़ह से रायपुर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली आधा दर्जन और ट्रेने रद्द की गई है। चक्रवात की चेतावनी के कारण अभी तक रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली लगभग 18 ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है।

23 मई को दक्षिण पूर्व रेलवे ने आधा दर्जन रेल गाड़ियों के परिचालन को रद्द करने का फैसला किया है। ये सभी ट्रेनें पश्चिम बंगाल से शुरू होने वाली है।

भैयाजी ये भी पढ़े : Cyclone Yaas : ओड़िशा से चलने वाली ट्रेने हुई रद्द, रायपुर में 9 हुई प्रभावित

गौरतलब है कि पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास के उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर एक निम्न दबाव वाले क्षेत्र के अगले 24 घंटों के दौरान चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) के रूप में बदलेगा। ये चक्रवात उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ते हुए 26 मई के आसपास उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के बीच तट पर टकराएगा। जिसकी वज़ह से किसी भी तरह के जनहानि को रोकने के लिए सरकार फैसले ले रही है।

Cyclone Yaas की वज़ह से रद्द हुई ट्रेन

(1) गाड़ी संख्या 02221 पुणे हावड़ा दिनांक 24 मई 2021 को पुणे से रद्द रहेगी।

(2) गाड़ी संख्या 02222 हावड़ा पुणे 27 मई 2021 को हावड़ा से रद्द रहेगी।

(3) गाड़ी संख्या 02818 पुणे हावड़ा 24 मई 2021 को पुणे से रद्द रहेगी ।

भैयाजी ये भी पढ़े : Cyclone Yaas : बचाव और राहत के लिए स्टैंडबाय पर नौसेना के पोत और विमान

(4) गाड़ी संख्या 02817 हावड़ा पुणे 29 मई 2021 को हावड़ा से रद्द रहेगी ।

(5) गाड़ी संख्या 02767 हजूर साहिब नांदेड़ – संतरागाछी 24 मई 2021 को हजूर साहिब नांदेड़ से रद्द रहेगी ।

(6)गाड़ी संख्या 02768 संतरागाछी- हजूर साहिब नांदेड़ 26 मई 2021 को संतरागाछी से रद्द रहेगी।