spot_img

उपसरपंच को उसके घर से बाहर निकालकर हत्या कर फेंक दी थी लाश, पांच आरोपी गिरफ्तार

HomeCHHATTISGARHBASTARउपसरपंच को उसके घर से बाहर निकालकर हत्या कर फेंक दी थी...

कोंड़ागाव : जिले के बयानार थाना के नक्सल प्रभावित गांव पेरमापाल में 23 जनवरी को हुई उपसरपंच बज्जाराम कोराम की हत्या में शामिल पांच आरोपियों कांचाय कोर्राम, बोदराय कोर्राम, गड़वाराम कोर्राम, धनाजी कोर्राम एवं पुनउराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि 23 जनवरी की रात में अज्ञात लोगों ने उपसरपंच बज्जाराम को उसके घर से बाहर निकालकर हत्या कर लाश फेंक दी थी। मृतक के पुत्र के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद थाना मर्दापाल और बयानार के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा हत्या की जांच शुरू की गई।

इस दौरान अधिकारियों ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि कांचाय कोर्राम, बोदराय कोर्राम, गड़वाराम कोर्राम, धनाजी कोर्राम एवं पुनउराम इस मामले में शामिल हो सकते हैं। एसपी ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद संदेहियों को गिरफ्तार कर अलग-अलग पूछताछ में सभी ने हत्या करना स्वीकारते हुए बताया कि मृतक उपसरपंच बज्जाराम कोरार्म से पुराना जमीन विवाद था।

आरोपियों ने जुर्म स्वीकारते हुए बताया कि जमीन लेने के लिए नक्सल सहयोगियों के साथ मिलकर योजना बनाई और बज्जाराम कोर्राम को उसके पेरमापाल स्थित निवास से 23 जनवरी की रात्रि लगभग साढ़े 07 बजे नकाब पहनकर पास के जंगल में ले गए।

जहां सबसे पहले उसे डंडे से पीटा गया और बाद में रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। घटना के सबूतों और गवाहों के आधार पर बयानार पुलिस द्वारा पांचों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से न्यायिक रिमांड पर उन्हें जेल भेज दिया गया है।