spot_img

लॉकडाउन में निजी स्कूल प्रबंधन वसूल रहे पूरी फीस, शासन के आदेश का कर रहे उल्लंघन

HomeCHHATTISGARHलॉकडाउन में निजी स्कूल प्रबंधन वसूल रहे पूरी फीस, शासन के आदेश...

रायपुर: वैशिक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के कारण वर्ष 2020-21 एवं वर्ष 2021-22 में लगातार लॉकडाउन कोरोना संक्रमण के मामलों को ध्यान में रखकर किया गया।

उक्त अवधि में समस्त सरकारी एवं निजी स्कूल बंद रहे उक्त मामले को लेकर राज्य शासन द्वारा भी बंद अवधि में फीस न लेने के आदेश निजी स्कूल प्रबंधनों को दिए गये। बावजूद निजी स्कूल प्रबंधनों द्वारा विद्यार्थियों के पालकों से ऑनलाईन पढ़ाई के नाम पर जमकर वसूली की जा रही है।

विद्यार्थियों को लिखित रूप में उनके पालकों से फीस जमा करने के लिए स्कूलों में दबाव बनाया जा रहा है। मना करने पर उन विद्यार्थियों को मानसिक यातना देकर जबरिया परेशान किया जा रहा है।

गौरतलब है कि राज्य शासन के निर्देश पर स्कूलों में जनरल प्रमोशन दिया गया है। नये सत्र के लिए विद्यार्थियों पर उन्हीं नामांकित दुकानों से स्कूल, कॉपी, ड्रेस एवं अन्य सामग्री खरीदने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ पैरेंटस एसोसिएशन के अध्यक्ष क्रिस्टोफर पॉल ने राज्य शासन के स्कूलों एवं सीबीएससी पाठ्यक्रमों के अंतर्गत विद्यार्थियों को अध्ययन कराने वाले स्कूल प्रबंधनों को लॉकडाउन अवधि में मनमानी फीस वसूली पर रोक लगाने के संबंध में सख्त निर्देश जारी करने की मांग की है साथ ही आदेश का उल्लंघन करने पर राज्य शासन एवं केन्द्र सरकार के जिम्मेदारों से स्कूल की मान्यता तत्काल खत्म करने का निर्देश देने का आग्रह किया है।