spot_img

सूरजपुर कलेक्टर को हटाने का सीएम का फ़रमान, बोले – बर्दाश्त नहीं…

HomeCHHATTISGARHसूरजपुर कलेक्टर को हटाने का सीएम का फ़रमान, बोले - बर्दाश्त नहीं...

रायपुर। आखिरकार सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा पर कार्रवाई की गाज गिर ही गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वयं इस मामले को संज्ञान लेते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीटर पर लिखा कि “सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है। यह बेहद दुखद और निंदनीय है। छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं। किसी भी अधिकारी का शासकीय जीवन में इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं है। इस घटना से क्षुब्ध हूँ। मैं नवयुवक व उनके परिजनों से खेद व्यक्त करता हूँ।”

ये है मामला

सूरजपुर जिले में कलेक्टर आईएएस रणवीर शर्मा शनिवार को जिले में लॉक डाउन का पालन कराने निकले थे। तभी एक युवक अपनी दादी का ब्लड टेस्ट करा कर लौट रहा था। जिसे उनकी टीम ने रोका, रोकने के बाद पर्ची दिखाने पर भी कलेक्टर साहब ने उसकी एक न सुनी और यह कहते हुए मोबाइल तोड़ दिया कि वह उनका वीडियो बना रहा था।

कलेक्टर साहब यहीं नहीं रुके उन्होंने अपने पीएसओ और साथ चल रहे पुलिसिया टीम से उनकी पिटाई भी करवा दी। जिसके बाद इस पूरे मामले का वीडियो वायरल हुआ और ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। जिस पर लोगो ने तीखे कमेंट भी किए है। कुल मिलाकर इस मामले में जनता एक स्वर में ये कहती दिखी के साहब…कलेक्टरी करिए, गुंडागर्दी नहीं..!

IAS एसोसिएशन ने लगाई फटकार

इधर सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा की इस हरकत पर आईएएस एसोसिएशन ने भी तीखी नाराजगी जाहिर की है। आईएएस एसोसिएशन ने ट्वीट कर सूरजपुर कलेक्टर के खिलाफ पूरे घटनाक्रम की निंदा की है। उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम में कलेक्टर के व्यवहार को सिविल सेवा आचरण के विरुद्ध बताया है।