spot_img

रायपुर : सो रही महिला के पैर से पायल चोरी कर ले गया चोर, FIR दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

HomeCHHATTISGARHरायपुर : सो रही महिला के पैर से पायल चोरी कर ले...

रायपुर : घर में सो रही महिला के पैर से रात में चांदी का पायल एवं कमरे में रखा पर्स सहित 02 नग मोबाईल चोरी कर चोर भाग गया। मामले की रिपोर्ट सरस्वतीनगर थाने में दर्ज करायी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार आदर्शनगर गुढिय़ारी निवासी श्रीमती पार्वती धृतलहरे 32 वर्ष पति दशरथ धृतलहरे ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि प्रार्थिया अपने जेठ के दशघात बीएसयूपी कालोनी कोटा सरस्वतीनगर आयी थी। 21 मई को रात 12 बजे कमरे में सोई थी तभी अचानक पैर में कुछ चुभन महसुस हुआ।

जिसके बाद उसकी नींद खुल गया तब एक व्यक्ति वहां से भागा। इस महिला ने चिल्लाने लगी तब सब लोग उठ गये। अपनी पैर को चेक किया तब चांदी का पायल 22 तोला पैर में नही था व जेठ व भतीजे का पर्स जिसमें कुछ रुपये व ड्राईविंग लाईसेंस रखा था एवं 02 नग घर से गायब मिला। घटना की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध कामय कर मामले की विवेचना में जुटी है।