spot_img

बड़ी खबर : टूलकिट मामलें में गिरफ्तार होने सिविल लाइन थाना पहुंचे बृजमोहन-मूणत

HomeCHHATTISGARHबड़ी खबर : टूलकिट मामलें में गिरफ्तार होने सिविल लाइन थाना पहुंचे...

रायपुर। टूलकिट मामले पर प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रही भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं ने अपनी गिरफ्तारी देना शुरू कर दिया है।

राजधानी रायपुर में भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, मोतीलाल साहू और संजय श्रीवास्तव अपनी गिरफ्तारी देने सिविल लाइन थाने पहुंचे।

भैयाजी ये भी पढ़े : कांग्रेस का जवाबी हमला, कहा- RSS और भाजपा ध्यान भटकाने बनाते…

शंकर नगर स्थित बृजमोहन अग्रवाल के निवास से सभी नेता एकजुट होकर पैदल ही थाने पहुंचे है। इस दौरान सभी के हाथों में कांग्रेस के टूलकिट मामलें में दर्ज़ FIR के विरोध में स्लोगन वाली तख्तियां नज़र आई, जिसमें प्रदेश सरकार के खिलाफ नारे लिखे गए थे।

पार्टी के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल की अगवानी में सभी नेताओं ने सिविल लाइन थाने पहुंचे, और अपनी गिरफ्तारी की मांग की है और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

इधर रायपुर सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तारी देने आए नेताओं के खिलाफ धारा 151 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।

इधर रायपुर ग्रामीण में सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, देवजी भाई पटेल, अशोक बजाज, अभिनेष कश्यप ने अपनी गिरफ्तारी दी है। बलोदा बाजार में गौरीशंकर अग्रवाल, गुहाराम अजगल्ले, शिवरतन शर्मा, अजय राव, सनम जांगड़े ने अपनी गिरफ्तारी देने पहुंचे।

दुर्ग में सरोज पांडे तो धमतरी में चंद्राकर

इधर धमतरी में अजय चंद्राकर और महासमुंद में रामविचार नेताम, गरियाबंद में चंदूलाल साहू की अगवानी में भाजपा नेताओं ने गिरफ्तारी दी है। वहीं भिलाई में विजय बघेल, दुर्ग में सरोज पांडे, बेमेतरा में दयालदास बघेल,

भैयाजी ये भी पढ़े : डॉ रेणु जोगी के पेट से निकला ट्यूमर, फिलहाल स्वस्थ…अमित ने…

बालोद में वीरेंद्र साहू, राजनांदगांव में खूबचंद पारख, कवर्धा में अभिषेक सिंह, की अगवानी में भाजपाइयों ने आज अपनी गिरफ्तारी को मांग को लेकर थानों में प्रदर्शन किया है।