मेष- मेहनत पर जोर देने वाला दिन है. कामकाज में रुटीन बनाए रखें. लाभ प्रतिशत सामान्य रहेगा. खर्च पर अंकुश रखें. उधार के लेन देन से बचें. पेशेवरता से लाभ होगा.
वृष- बौद्धिक गतिविधियों में अच्छे रहेंगे. कार्य व्यापार और वाणिज्यिक मामले बनेंगे. मित्र सहयोगी होंगे. सक्रियता और समझदारी से सफलता पाएंगे. दिन श्रेष्ठ फलकारक है. संकोच त्यागें.
मिथुन- व्यक्तिगत मामलों में रुचि रखेंगे. सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. भवन वाहन की अभिलाषा को गति मिलेगी. फोकस बनाए रखें. बड़प्पन बढ़ाएं. सलाह से कार्य करें.
कर्क- विभिन्न मोर्चों पर एक साथ सक्रियता दिखा सकते हैं. संपर्क बढ़ेगा. नए लोगों से भेंट में रुचि लेंगे. तेजी बनाए रखेंगे. भाग्य की प्रबलता रहेगी. शुभ सूचना प्राप्त होगी.
सिंह- बचत और संग्रहण में रुचि लेंगे. संरक्षण का भाव बढ़ेगा. कार्यक्षेत्र में श्रेष्ठ देंगे. सक्रियता बनाए रखेंगे. लाभ का प्रतिशत उछाल पर रहेगा. शुभ प्रस्ताव मिल सकते हैं.
कन्या- कार्यगत अनुकूलता बढ़ेगी. भाग्यबल से कार्य सधेंगे. आर्थिक मोर्चे बेहतर करेंगे. सृजनात्मकता और अनुकूलता बढ़ेगी. निसंकोच आगे बढ़ें. लाभ पर फोकस रखेंगे. तेजी बढ़ाएं.
तुला- बचत पर जोर देने की जरूरत है. करियर कारोबार में प्रयास से सफल होंगे. मनोबल ऊंचा रखें. निवेश में रुचि रहेगी. धैर्य से काम लें. खर्च बढ़ सकता है. बजट बनाकर चलें.
वृश्चिक- आर्थिक उन्नति के अवसर बढेंगे. नए लोगों से भेंट संभव है. सफलता का प्रतिशत संवार पर रहेगा. विश्वास से बात बनेगी. कार्य व्यापार में अधिकाधिक समय दें. संबंध संवरेंगे.
धनु- प्रशासनिक सफलता के संकेत हैं. महत्वपूर्ण कार्यों में तेजी लाएंगे. चर्चाओं में बेहतर रहेंगे. पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. लाभ बढ़त पर बना रहेगा. भाग्य बुलंद रहेगा. निर्णय क्षमता बढ़ेगी.
मकर – रुके हुए कार्यों को गति देने का समय है. सफलता का प्रतिशत बढ़त पर रहेगा. भाग्य की प्रबलता से लाभार्जन बढ़ेगा. बौद्धिक प्रयास फलेंगे. तेजी दिखाएंगे. विश्वास बढ़ेगा.
कुंभ- अति उत्साह से बचें. रुटीन बेहतर बनाए रखें. समय सामान्य फलकारक है. विभिन्न मोर्चों पर सहजता से आगे बढ़ें. स्मार्ट डिले की नीति अपनाएं. वाणी व्यवहार मधुर रखें.
मीन- श्रेष्ठ प्रयासों को गति मिलेगी. टीम भावना से कार्य बनेंगे. लोगों का भरोसा जीतेंगे. सक्रियता और समझ से नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी. जिम्मेदारी का भाव रखेंगें. तेजी बनी रहेगी.