spot_img

FIFA21 : भारत और दक्षिण अफ्रीका के खेला जाएगा ई-फ्रेंडली मैच

HomeSPORTSFIFA21 : भारत और दक्षिण अफ्रीका के खेला जाएगा ई-फ्रेंडली मैच

नई दिल्ली। भारत की फीफा(ई) टीम अपने दक्षिण अफ्रीकी समकक्षों के खिलाफ होने वाले एक ई-फ्रेंडली फीफा21 (FIFA21) मैच के लिए पूरी तरह तैयार है। यह मैच आगामी शनिवार को भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे शुरू होगा।

ई-फ्रेंडली में भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी पक्षों के ई-एथलीटों के बीच चार मैच होंगे। प्रत्येक मैच-अप के बाद विजेता पक्ष को तीन अंक दिए जाएंगे।

और यदि कोई मैच ड्रॉ में समाप्त होता है तो दोनों टीमों के बीच एक अंक साझा किया जाएगा।