रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा है, “राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जगन्नाथ पहाड़िया के निधन से मैं दुखी हूं। अपने लंबे राजनीतिक और प्रशासनिक जीवन में उन्होंने सामाजिक सशक्तिकरण के लिये उल्लेखनीय योगदान किया। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनायें। ओम शांति।”
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शुमार जगन्नाथ पहाड़िया का जन्म भरतपुर जिले के पथेना गांव में हुआ था। यह अपने क्षेत्र के प्रथम एमएलए घीसी सिंह काटेला से बहुत ही प्रभावित थे, उन्हीं के सानिध्य में राजनीतिक सीखी। वे राजस्थान के मुख्यमंत्री रहने के अलावा हरियाणा के राज्यपाल भी रहे है।