नई दिल्ली : देश में जारी कोरोना की दूसरी लहर के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित नौ राज्यों के 46 जिलों के डीएम और चंडीगढ़ के प्रशासक के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने लोकल कंटेंटमेंट जोन, एग्रेसिव टेस्टिंग, लोगों तक सही जानकारी पहुंचाने और कालाबाजारी पर लगाम लगाने को कोराना वायरस के खिलाफ मुख्य हथियार बताया। उन्होंने कहा कि जिला जीतेगा तभी देश इस महामारी के खिलाफ जंग जीतेगा। पीएम बृहस्पतिवार को भी 54 जिलों के डीएम से संवाद करेंगे।
प्रधानमंत्री ने जिलाधिकारियों से कहा कि इस महामार के खिलाफ युद्ध में आप फील्ड कमांडर हैं। हमारे देश में जितने जिले हैं, सबकी अलग-अलग चुनौतियां हैं। एक जिला जीतता है तभी देश जीतता है। इस युद्ध में जीत हासिल करने के लिए आप अपने अपने जिलों के अच्छे अनुभव बताएं। मैं आपके अनुभवों का दूसरे जिलों में किस तरह उपयोग हो, इस पर जरूर सोचूंगा। मैं चाहता हूं कि आपके इनोवेशन देश के काम आए।
कंटेंटमेंट जोन, टेस्टिंग, सही जानकारी मुख्य हथियार
पीएम ने कहा कि लोकल कंटेंटमेंट जोन, एग्रेसिव टेस्टिंग, लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना और कालाबाजारी पर रोक लगाना इस लड़ाई में हमारे मुख्य हथियार हैं। ज्यादा प्रभावित इलाकों की त्वरित पहचान कर कंटेंटमेंट जोन बनाने से इस महामारी पर लगाम संभव है। ज्यादा प्रभावित इलाकों में संख्या की परवाह किए बिना युद्ध स्तर पर ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग होनी चाहिए। लोगों तक सही जानकारी पहुंचाने की व्यवस्था होनी चाहिए। मसलन इलाज के लिए बेड कहां उपलब्ध हैं इसकी जानकारी लोगों को आसानी से मिलनी चाहिए।
कालाबाजारी पर अपनाएं सख्त रुख
इस दौरान पीएम ने खासतौर पर कालाबाजारी पर चर्चा करते हुए सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पीएम ने कहा कि इस महामारी से जंग जीतने के लिए कालाबाजारी पर लगाम लगाना और इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए। जिले में फ्रंट लाइन वर्कर्स में आत्मविश्वास को बढ़ाना भी जरूरी है।
जीवन के साथ सप्लाई चेन को बचाना भी जरूरी
पीएम ने कहा कि इस समय आपके सामने दोहरी चुनौती है। एक तरफ एक-एक जीवन बचाने की चुनौती तो दूसरी ओर सप्लाई चेन को बचाए रखने की चुनौती। इस चुनौतीपूर्ण समय में आपूर्ति निर्बाध रखे जाने की जरूरत है। खासतौर से इस बात का ध्यान रखना है कि ग्रामीण और सुदूर क्षेत्रों में आपूर्ति व्यवस्था में किसी प्रकार की बाधा न पहुंचे।
ऑक्सीजन प्लांट के लिए पहले पूरी करें जरूरी तैयारी
पीएम ने इस दौरान पीएम केयर्स फंड से अस्पतालों में तैयार किए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट की चर्चा की। उन्होंने कहा कि इसके निर्माण के लिए तेजी से काम हो रहा है। जिन अस्पतालों में प्लांट लगाए जाने हैं, वहां इससे संबंधित जरूरी तैयारी पहले ही पूरी कर लें। इससे प्लांट तेजी से लग सकेंगे। पीएम ने इस दौरान टीकाकरण कार्यक्रम की भी चर्चा की। व्यापक स्तर पर टीके की आपूर्ति के लिए गंभीर प्रयास हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई जगहों पर टीके के संबंध में भ्रम है। इसे जागरुकता बढ़ा कर तत्काल दूर किया जाना चाहिए।