रायपुर। कांकेर में एक पत्रकार पर कांग्रेस के पार्षदों तथा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा हमला किए जाने की तीखी भर्त्सना करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस सत्ता में आई है, तब से गुंडाराज कायम हो चला है। हर तरह के माफिया सरकारी संरक्षण में आए दिन किसी न किसी को प्रताड़ित कर ही रहे थे अब तो कांग्रेस के पार्षद और नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष जैसे जिम्मेदार कांग्रेसी भी सरेआम गुंडागर्दी का प्रदर्शन करते हुए पत्रकारों पर हमला करने लगे हैं। आखिर कांग्रेसियों को ऐसे गुंडाराज का लाइसेंस किसने दिया है, यह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को स्पष्ट करना चाहिए।
उपासने ने कहा कि जानकारी मिली है कि कांकेर में कांग्रेसी पार्षदों और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने पत्रकार को सरेआम पीटा। कुछ देर पहले ही एक पत्रकार से मारपीट के मामले में कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कर निकले पत्रकारों पर कांग्रसियों का हमला होना यह साबित करता है कि कांग्रेस राज की आड़ में गुंडाराज की स्थापना हो गई है। उपासने ने कहा कि प्रदेश की जनता से झूठे वादे करके सत्ता में आई कांग्रेस ने अपना मूल चरित्र दिखाते हुए न केवल हर वर्ग के साथ धोखाधड़ी की, बल्कि सत्ता में आते ही तमाम तरह के माफिया को लूट खसोट और उत्पीड़न का लाइसेंस दे दिया गया। प्रदेश में जिस तरह अराजकता का माहौल बना दिया गया है, उससे जनता में दहशत फैल रही है और कानून व्यवस्था चौराहे पर दिगंबर होती नजर आ रही है। जनता के हक में आवाज उठाने वाले पत्रकारों पर भी शर्मनाक तरीके से हमले हो रहे हैं। इससे यह साबित होता है कि कांग्रेसियों को कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने की पूरी छूट सरकार ने दे रखी है। उपासने ने कहा कि छत्तीसगढ़ को नक्सल हिंसा की आग में झोंकने के साथ ही, माफिया और कांग्रेसी गुंडों की प्रताड़ना के हवाले कर दिया गया है। भाजपा इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती है।