नई दिल्ली। कोविड महामारी के दौरान वृद्धजनों की समस्याओं को दूर करने के लिए, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने एल्डरलाइन योजना के तहत प्रमुख राज्यों में राज्यवार कॉल सेंटर शुरू किए हैं।
अब तक यह सुविधा 5 राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु और कर्नाटक में पहले से ही चालू है।वहीं तेलंगाना में यह सुविधा एक साल से अधिक समय से काम कर रही है।
मई 2021 के अंत तक सभी राज्यों में इस सेवा को शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है।
कयास लगाए जा रहे है कि छत्तीसगढ़ समेत अन्य सभी राज्यों में भी तय समय में इसकी शुरुआत कर ली जाएगी।
इन कॉल सेंटरों पर टोल फ्री नंबर 14567 के जरिए संपर्क किया जा सकता है। सभी वृद्धजनों को इस सुविधा का उपयोग करने की सलाह दी जा सकती है। एल्डरलाइन टाटा ट्रस्ट और एनएसईफाउंडेशन की सहायता से संचालित एक सुविधा है।