रायपुर। लॉकडाउन के दौरान रायपुर में अवैध शराब की तस्करी कई मामले सामने आए है। पुलिस की मुस्तैदी से सोमवार को एक और शराब कोचिए की गिरफ्तारी हुई है।
इस मामले में दो युवकों से तकरीबन 50 हज़ार रुपए की शराब जप्त की गई है। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक थाना खरोरा अंतर्गत ग्राम भंडारपुरी में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर छापेमार कार्यवाही की गई। जहां आरोपी कुंदन पात्रे को पकड़ा गया। कुंदन के पास से 6 पेटी महाराष्ट्र निर्मित रॉयल ब्लू व्हिस्की बरामद किया गया।
पूछताछ दौरान आरोपी द्वारा ग्राम मुड़पार संडी थाना पलारी जिला बलौदा बाजार निवासी युवराज उर्फ अक्कु के साथ मिलकर अवैध शराब बिक्री का धंधा करना बताया।
आरोपी कुंदन पात्रे की निशानदेही पर अन्य आरोपी युवराज उर्फ अक्कु को उसके निवास स्थान मुड़पार संडी से पकड़ा गया। जिसके पास से महाराष्ट्र निर्मित 03 पेटी रॉयल ब्लू व्हिस्की बरामद किया गया।
9 पेटी शराब हुई जप्त
दोनों आरोपियों से कुल 09 पेट (424 पौव्वा) रॉयल ब्लू व्हिस्की अंग्रेजी शराब जुमला 76.32 लीटर कीमती लगभग 50,880/- रुपये व शराब बिक्री रकम 1600/- रुपये नगदी बरामद कर जप्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम तहत पंजीबध्द कर कोर्ट में पेश किया गया।