नई दिल्ली: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई’ के कई पाइरेसी (कॉपीराइट सामग्रियों की चोरी करने वाली) साइट पर लीक होने के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार ने ऐसा करने वालों को साइबर सेल द्वारा कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.
कुछ घंटों में ही हो गई लीक
यह एक्शन-ड्रामा फिल्म चुनिंदा थिएटरों और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग चैनल जी5 और जीप्लेक्स तथा डीटीएच सेवाओं पर 13 मई को ईद के मौके पर रिलीज हुई थी. हालांकि प्रभुदेवा के निर्देशन वाली यह फिल्म रिलीज होने के कुछ घंटों बाद ही ऑनलाइन अपलोड कर दी गई.
सलमान को आया गुस्सा
इस पर निराशा जताते हुए सलमान खान ने शनिवार देर रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नोट शेयर किया और कहा कि किसी पाइरेटेड साइट पर फिल्म देखना ‘गंभीर अपराध’ है.
कही ये बात
सलमान खान ने कहा, ‘हमने आपको अपनी फिल्म ‘राधे’ उचित कीमत 249 रुपये में देखने के लिए दी थी. इसके बजाय पाइरेटेड साइट पर गैरकानूनी रूप से राधे दिखाई जा रही है जो गंभीर अपराध है.’
होगी कार्रवाई
सलमान ने बताया कि साइबर शाखा इन अवैध पाइरेटेड साइट के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उन्होंने आगाह किया, ‘कृपया पाइरेसी में भाग न लें नहीं, अन्यथा साइबर शाखा आपके खिलाफ भी कार्रवाई करेगी. कृपया समझिए कि साइबर शाखा के की कार्रवाई के साथ आप मुसीबत में फंस जाओगे.’