बिलासपुर : बिलासपुर में 24 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है लॉकडाउन बढ़ाने के लिए कलेक्टर डॉ0 सारांश मित्तर ने आदेश जारी किया है। बिलासपुर जिला अंतर्गत सम्पूर्ण क्षेत्र दिनांक 24 / 05 / 2021 रात्रि 12:00 बजे तक पूर्ववत लॉकडाउन रहेगा। इस अवधि में बिलासपुर जिले की सभी सीमाएं पूर्णत: सील रहेंगी।
उपरोक्त अवधि में सभी अस्पताल मेडिकल दुकानें, क्लिनिक, पशु चिकित्सालय, गैस एजेंसियां एवं पेट्रोल पम्पों को उनके निर्धारित समय में खुलने की अनुमति होगी। मेडिकल दुकान संचालक मरीजों के लिए दवाईयों की होम डिलिवरी को प्राथमिकता देंगे।
शासकीय उचित मूल्य दुकानों को खाद्य नियंत्रक, बिलासपुर द्वारा निर्धारित समयावधि में मास्क, फिजिकल डिस्टेंसिंग नियमित सेनेटाईजेशन एवं भीड़-भाड़ नहीं होने देने की शर्त का कड़ाई से पालन कराने के अधीन, टोकन व्यवस्था के साथ खुलने की अनुमति होगी।