spot_img

कांकेर जेल के 205 बंदियों का किया गया कोरोना टीकाकरण

HomeCHHATTISGARHBASTARकांकेर जेल के 205 बंदियों का किया गया कोरोना टीकाकरण

कांकेर। जेल के बंदियों में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जिला जेल कांकेर में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओमकार पटेल और जेल अधीक्षक खोमेश मण्डावी के मार्गदर्शन में शिविर लगाकर 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 205 बंदियों का टीकाकरण किया गया।

इससे पूर्व 27 बंदियों व जेल के समस्त कर्मचारियों का टीकाकरण किया जा चूका है। टीकाकरण को सफल बनाने में जेल चिकित्सा अधिकारी डॉ वैभव भास्कर, डॉ अभिषेक सिंह कुछवाहा, सर्वेश केमरो, ओमप्रकाश देहारी, धनेश कांगे, रीमा ध्रुव, पदमिनी रजक, कविता साहू, सविता कोमरा, फार्मासिस्ट पुरूषोत्तम वर्मा सहित मुख्य प्रहरी एवं प्रहरियों का विशेष योगदान रहा।