सूरजपुर। मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने कहा है कि मई माह के अंत तक सभी प्राथमिक सहकारी समितियों से संपूर्ण धान का उठाव करा लिया जाए और खरीफ फसल के लिए खाद बीज का भंडारण कर सुचारू रूप से उसका संचालन किया जाए इस संबंध में मंत्री ने प्रदेश में धान के उठाव का स्थिति का वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा समीक्षा किया।
उन्होंने बताया कि शासन का निर्णय है कि मई माह के अंत तक सभी प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों से सम्पूर्ण धान का उठाव करा लिया जाए। समीक्षा बैठक में विशेष सचिव सहकारिता विभाग, एम डी मार्कफेड, अपर पंजीयक,एम डी अपैक्स बैंक तथा जिलों से उप पंजीयक,डी एम ओ तथा खाद्य अधिकारी उपस्थित थे।
मंत्री द्वारा शासन की मंशानुरूप मई के अंत तक सभी समितियों से धान उठाव पूर्ण करा लिए जाने के निर्देश दिए गए साथ ही उन्होंने आगामी खरीफ सीजन में खाद बीज ऋण वितरण की स्थिति की जिला सहकारी बैंकवार समीक्षा की तथा सभी जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों को खाद बीज ऋण वितरण में गति लाने के निर्देश दिए साथ ही बैंकों और समितियों में कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा मास्क, सेनिटाइजर का उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मंत्री ने मार्कफेड, डीएमओ तथा बैंक को पर्याप्त मात्रा में समितियों में एडवांस में खाद भंडारण के निर्देश दिए ताकि खरीफ सीजन में किसानों को खाद की किल्लत न हो। नवीन गठित समितियों से खाद बीज वितरण तथा उनके सुचारू रूप से संचालन के लिए भी मंत्री ने निर्देशित किया।