spot_img

बड़ी ख़बर : टीकाकरण के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने तैयार किया अपना CGTeeka एप

HomeCHHATTISGARHबड़ी ख़बर : टीकाकरण के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने तैयार किया अपना...

रायपुर। कोरोना टीकाकरण के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने अब अपना एक नया एप्लीकेशन तैयार किया है। CGTeeka नाम का ये एप्लीकेशन android और ISO प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इस एप्लीकेशन में सभी फीचर CoWin एप्लीकेशन की तरह ही दिए गए है, बल्कि इसमें दो नए फीचर ऐड किए गए है।

CGTeeka एप्लीकेशन में 18 से 44 वर्ष के लिए टीकाकरण के पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया अलग कर दी है। यही नहीं बल्कि हाईकोर्ट के दिशा निर्देश के मुताबिक अंत्योदय, बीपीएल और एपीएल राशनकार्ड समूह के मुताबिक भी पंजीयन की प्रक्रिया इस एप्लीकेशन में उपलब्ध है।

CGTeeka के बाद नहीं लगानी होगी लाईन

प्रदेशभर में 18+ के लिए टीकाकरण सेंटर में भारी भीड़ लग रही है। सेंटरों में सुबह 8 बजे से रजिस्ट्रेशन किया जाता है, पर इसकी लाइन सुबह से ही टीकाकरण केंद्रों के सामने लग रही है।

टीकाकरण केंद्रों में तय कोटो से कहीं ज़्यादा लोगो के पहुचने से सभी को वैक्सिनेट भी नहीं किया जा सकता था। ऐसे में अब इस एप्लिकेशन के माध्यम से इन समस्याओं को दूर करने का काम सरकार की ओर से किया जाएगा।