spot_img

अंबिकापुर : बंदी फ़रार मामलें में जेल प्रहरी निलंबित, FIR भी दर्ज

HomeCHHATTISGARHअंबिकापुर : बंदी फ़रार मामलें में जेल प्रहरी निलंबित, FIR भी दर्ज

 

अंबिकापुर। कोरोना का ईलाज करा रहे बंदी के फरार होने के मामलें पर प्रहरी को निलंबित किया गया है।
कर्तव्य में लापरवाही बरतने के कारण केंद्रीय जेल अम्बिकापुर के जेल अधीक्षक द्वारा ये कार्यवाही की गई है।

जेल अधीक्षक राजेन्द्र कुमार गायकवाड़ के द्वारा जेल प्रहरी मनीष कुमार बंछोर को निलंबित करने आदेश जारी किया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला जेल रामानुजगंज नियत किया गया है।

जेल अधीक्षक ने बताया है कि जेल प्रहरी मनीष कुमार बंछोर की ड्यूटी जिला अस्पताल अम्बिकापुर के कोवीड वार्ड में उपचार करा रहे विचाराधीन बंदी संतोष यादव के देख रेख के लिए 10 मई की रात्रि 2 बजे से प्रातः6 बजे तक डयूटी लगाई गई थी।

इस दौरान बंदी संतोष यादव वार्ड से फरार हो गया। कर्तव्य का निवर्हन सजगता एवं सतर्कतापूर्वक नही किये जाने के कारण केंद्रीय जेल अम्बिकापुर के प्रहरी मनीष कुमार बंछोर को जेल अधीक्षक द्वारा तत्काल निलंबित कर दिया गया।

फरार बंदी पर दर्ज हुई FIR

केंद्रीय जेल अंबिकापुर के जेल अधीक्षक ने बताया है कि थाना धौरपुर अंतर्गत चन्देश्वरपुर निवासी विचाराधीन बंदी संतोष यादव राजपुर के न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार 5 जून 2020 को केंद्रीय जेल अम्बिकापुर में प्रविष्ट हुआ था।

विचाराधीन बंदी के कोरोना संक्रमित होने से उपचार हेतु जेल चिकित्सक के परामर्श से जेल प्रहरी मनीष बंछोर के देख-रेख में जिला चिकित्सालय अम्बिकापुर भेजा गया। जहां अन्य बंदियों के साथ उपचार करा रहा था।

10 मई को प्रातः 6 बजे से पहले वार्ड से बंदी संतोष यादव फरार हो गया। जिसके बाद बंदी की मय फोटो जानकारी थाना प्रभारी धौरपुर को उपलब्ध कराते हुए एफआई दर्ज कराया गया है।