कांकेर।पालूरमेटा गांव में नक्सलियों ने बीती रात पुलिस मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना की आमाबेड़ा थाना प्रभारी बीआर ध्रुव ने पुष्टि की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्रान्तर्गत पालूरमेटा गांव में बीती रात 15 से 20 नक्सली पहुंचे थे, जिसमें से 3 नक्सली गांव में सुखधर गावड़े को घर से निकालकर अपने साथ ले गए। बाद में उस पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए गला रेतकर हत्या कर दी। नक्सल वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने किसी तरह पुलिस को घटना की जनाकारी दी है।