spot_img

सुवेंदु अधिकारी बने नेता प्रतिपक्ष, भाजपा विधायकदल की बैठक में फैसला

HomeNATIONALसुवेंदु अधिकारी बने नेता प्रतिपक्ष, भाजपा विधायकदल की बैठक में फैसला

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी ने सुवेंदु अधिकारी को नेता प्रतिपक्ष की बड़ी और अहम ज़िम्मेदारी दी है। विधानसभा चुनाव में 77 सीटों में जीत के साथ भाजपा बंगाल की प्रमुख विपक्षी दल के रूप में सदन में अपनी भूमिका निभाएगी।

भाजपा विधायक दल की बैठक में सुवेंदु अधिकारी को अपना नेता चुना गया। गौरतलब है कि सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम विधानसभा सीट से हराकर अपनी जीत दर्ज की थी।

नंदीग्राम विधानसभा सीट से अधिकारी को 109673 वोट मिले थे जबकि ममता बनर्जी को 107937 वोट मिले। इस तरह सुवेंदु अधिकारी ने 1956 वोटों से ममता बनर्जी को हराया था।

नेताप्रतिपक्ष के लिए इनकी भी थी दावेदारी

इधर भारतीय जनता पार्टी में नेता प्रतिपक्ष को लेकर मुकुल राय और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के नाम की भी चर्चा थी। इन दोनों में से किसी एक नाम पर पार्टी अंतिम मोहर लगाकर नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंप सकती थी, लेकिन सुवेंदु अधिकारी को नेता प्रतिपक्ष बनाकर पार्टी ने एक बार फिर सबको चौंका दिया है।