spot_img

शराबियों के ऑडर नहीं झेल पाया आबकारी विभाग का वेबसाइट, क्रैश…मरम्मत जारी

HomeCHHATTISGARHशराबियों के ऑडर नहीं झेल पाया आबकारी विभाग का वेबसाइट, क्रैश...मरम्मत जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने लॉक डाउन में शराब की होम डिलीवरी के लिए फैसला लिया था। जिसके लिए आज से ऑडर बुक किए जाने का काम ऑनलाइन शुरू किया गया था।

शुरुआती दौर में ही शराबियों ने आबकारी विभाग की ऑनलाइन डिलीवरी वाली वेबसाइट पर इस कदर ऑर्डर किया कि वेबसाइट ही क्रैश हो गई। जिसके बाद अब उसके मरम्मत का काम जारी है।

आबकारी विभाग के विश्वसनीय सूत्रों कि अगर मानें तो वेब पोर्टल खुलते ही चंद घंटे में ही ताबड़तोड़ शराब के ऑर्डर बुक होने शुरू हुए, देखते ही देखते ऑर्डर की संख्या लाखों में पहुंच गई थी। इसके बाद अचानक वेबसाइट क्रैश हो गई।

ओवरलोड होने की वजह से ऐसा होना बताया जा रहा है। बहरहाल इसकी मरम्मत कर जल्द से जल्द शराब के शौकीनों को उनकी पसंद की बोतल घर तक पहुँचा कर दी जाएगी।

शराब बुकिंग से बड़े ब्रांड ग़ायब

खबर यह भी है कि आबकारी विभाग के पोर्टल में नामचीन शराब के सभी स्टॉक नदारद बताए जा रहे हैं, कई मशहूर और चलन में रहने वाली शराब भी आउट ऑफ स्टॉक बताई जा रही है। वहीं दिगर राज्यों में बनी गुमनाम शराबों को इस ऑनलाइन माध्यम से खपाया जा रहा है।