रायपुर। नगर निगम रायपुर की टीम ने मैग्नेटो माल के सामने स्थित मोती महल की दुकान को सील किया है। दरअसल टोटल लॉकडाउन के नियम का उल्लंघन कर मोती महल की दुकान खोलकर संचालित कर रहा था। जिस पर निगम के जोन 9 की टीम ने जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय की अगुवाई में कार्यवाही की है। निगम की टीम ने तत्काल होटल में ताला लगाकर सीलबंद किया है।
जोन स्वास्थ्य अधिकारी लवनिया ने बताया कि मोती महल दुकान को टोटल लॉकडाउन के रायपुर जिला प्रशासन के आदेश का उल्लंघन करते हुए खुला पाया गया। होटल के रसोईघर में होटल मालिक के निजी कर्मचारियों को कार्य करते पाया गया। यह देखने पर जोन 9 के जोन कमिश्नर के निर्देश पर जोन 9 के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जोन की राजस्व विभाग की टीम के साथ मिलकर तत्काल होटल के भीतर कार्य कर रहे होटल मालिक के सभी निजी कर्मचारियों को होटल से बाहर निकालते हुए ताला लगाकर होटल को सीलबंद करने की कार्यवाही की है। स्थल पर रायपुर जिला प्रशासन के टोटल लॉकडाउन के नियम का उल्लंघन किये जाने पर ये कार्यवाही की गयी।