लखनऊ। पुलिस ने अब तक चोरी, हत्या, मारपीट जैसे कई जघन्य अपराधों के लिए लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन इस बार गिरफ्तारी की वज़ह है रसगुल्ला।
जी बिल्कुल सही पढ़ा आपने…पुलिस ने दो आरोपियों को 20 किलो रसगुल्ले के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी इस बात से हुई है कि लॉकडाउन के दौरान आखिरकार 20 किलो रसगुल्ला किसने बना कर दिया ? यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश का है।
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के परिणामों के बाद मनाए जा रहे जश्न के लिए ये रसगुल्ले ले जाए जा रहे थे। इसी दौरान लॉक डाउन का पालन कराने ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों ने इन दो व्यक्तियों को धर दबोचा है। जिनसे पुलिस ने 20 किलोग्राम रसगुल्ले जप्त किए है। यह रसगुल्ले चुनावी जीत के बाद जश्न में लोगों में बांटे जाने थे।
इस मामलें में पुलिस ने मीडिया को बताया कि “हापुड़ ग्रामीण में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने लोगों की भीड़ के बीच रसगुल्ला बांटने के लिए कोविड महामारी संबंधी दिशा निर्देश और सीआरपीसी की धारा 144 का उल्लंघन किया।”
रसगुल्ला की पहले भी बनी जप्ती
जानकारी के मुताबिक यूपी पंचायत चुनाव में रसगुल्ले की जप्ती का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी महीने पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान अमरोहा पुलिस ने ग्राम पंचायत उम्मीदवार सोहनवीर से 100 किलोग्राम रसगुल्ला जब्त किया था। वह अपने मतदाताओं को 100 किलोग्राम रसगुल्ला वितरित करने की तैयारी कर रहे थे।