रायपुर। दंतेवाड़ा कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। युवा नेता दीपक कर्मा का गुरूवार को निधन हो गया। दीपक बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा के बेटे थे। जानकारी के मुताबिक दीपक कोरोना की चपेट में आने के बाद लंबे समय से इलाज़ के लिए जगदलपुर के अस्पताल में भर्ती थे। जहां उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें तीन दिन पहले ही एयर एम्बुलेंस से रायपुर शिफ्ट किया गया, पर उन्हें नहीं बचाया जा सका। राजधानी रायपुर एक निजी अस्पताल में आज उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। डॉक्टरों के मुताबिक कोरोना की वजह से उनके लंग्स में इंफेक्शन पूरी तरह फैल चुका था, जिसके बाद उनका निधन हुआ।
सीएम भूपेश और मरकाम ने दी श्रद्धांजलि
इधर सीएम भूपेश बघेल ने दीपक कर्मा के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट पर लिखा “आज कोरोना ने कांग्रेस के सिपाही दीपक कर्मा जी को हमसे छीन लिया है। यह खबर कांग्रेस परिवार समेत पूरे प्रदेश के लिए पीड़ादायक है।
वे बस्तर टाईगर स्व. महेंद्र कर्मा जी के पुत्र थे। ईश्वर इस दुख की घड़ी में देवती कर्मा जी एवं कर्मा परिवार को हिम्मत दें। ॐ शांति:”
दीपक कर्मा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि ईश्वर इस दुख की घड़ी में परिवारजनों को सहनशक्ति एवं मृत आत्मा को शांति प्रदान करे।
आज कोरोना ने कांग्रेस के सिपाही दीपक कर्मा जी को हमसे छीन लिया है। यह खबर कांग्रेस परिवार समेत पूरे प्रदेश के लिए पीड़ादायक है।
वे बस्तर टाईगर स्व. महेंद्र कर्मा जी के पुत्र थे। ईश्वर इस दुख की घड़ी में देवती कर्मा जी एवं कर्मा परिवार को हिम्मत दें। ॐ शांति:
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 6, 2021