spot_img

लॉकडाउन में जमकर हो रही अवैध शराब की बिक्री…

HomeCHHATTISGARHलॉकडाउन में जमकर हो रही अवैध शराब की बिक्री...

रायपुर। कोरोना संक्रमण के चलते रायपुर में लॉकडाउन लगाया गया है। सभी दुकानें बंद हैं, व्यापारिक गतिविधियां भी लगभग बंद है। लेकिन राजधानी में अवैध शराब की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। राजधानी पुलिस ने कई स्थानों पर छापा मारकर देशी-विदेशी मदिरा जप्त की है।

पहले मामले में गंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने दबिश देकर करीब 43 पाउच देशी व 5 बॉटल अंग्रेजी शराब जप्त की। इस दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी एक्ट 34-1 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।

गंजथाना टीआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रेलवे लाईन किनारे, चुनाभटटी में अवैध शराब की बिक्री करते हुए आरोपी कुणाल बाडलिया (37वर्ष) को गिरफ्तार किया। इसके पास से 22 पाउच (प्रत्येक मे 200) एमएल देशी शराब जप्त कर किया गया। वहीँ रेलवे स्टेशन के गेट नं 2 पास से जय रमानी (38 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से 5 बाटल अंग्रेजी शराब जप्त की गई। इसके अलावा तेलघानी नाका स्थित राजपुताना होटल पास से संजू देवांगन (30 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 21 पाउच (प्रत्येक मे 200 एमएल) देशी शराब जप्त किया गया। इस प्रकार गंजथाना पुलिस ने कुल 43 पाउच देशी व 5 बॉटल अंग्रेजी शराब जप्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

दूसरे ममले में नेवरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम तुलसी नेवरा से आरोपी राजु अग्रवाल (48 वर्ष) के पास से 40 पाव अंग्रेजी शराब जप्त कर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट: 34-1 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।

तीसरे मामले में खरोरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ग्राम बिठिया से आरोपी राकेश साहु (25 वर्ष ) को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 18 पाव देशी शराब जप्त कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट: 34-1 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।