भिलाई। स्टेशन मरौदा में मेडिकल स्टोर का ताला तोडक़र आलमारी में रखा नगदी रुपये चोरी कर लेने की रिपोर्ट नेवई थाने में दर्ज करायी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार टंकी मरौदा निवासी राकेश सिंह 48 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि प्रार्थी का रंजना मेडिकल स्टोर के नाम से स्टेशन मरौदा में दवाई की दुकान है। 28 अप्रैल को प्रार्थी अपने मेडिकल स्टोर में रात 10 बजे ताला लगाकर घर आ गया था तभी रात्रि 12.30 बजे दुकान के आस-पास वालों ने फोन पर सुचना दिया कि मेडिकल स्टोर का आधा शटर खुला हुआ है।
जाकर देखने पर मेडिकल स्टोर का शटर में लगा ताला नही था एवं आलमारी का लॉक टुटा हुआ मिला। उसके अंदर रखे नगदी व गल्ले में रखा चिल्लहर पैसा गायब था। हिसाब-किताब मिलाने के बाद ही पता चल पाएगा की चोर कीतना रुपये चोरी कर ले गए है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380,457 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।