रायपुर। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली स्थित निवास पर “केटली” भेजी है।
इस सम्बंध में युंका नेता सुबोध हरितवाल ने बताया को प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि “भारत को एक मजबूत सरकार की जरूरत है। मोदी मायने नही रखता। मैं कभी भी वापस जाकर चाय को दुकान खोल सकता हु पर ये देश परेशान नही होना चाहिए।”
India needs a strong Government. Modi does not matter. I can go back & open a tea stall. But, the nation can't suffer anymore.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 29, 2014
उनका ये ट्वीट उन्हें याद दिलाते हुए मैंने उन्हें एक केटली भेजी है। क्योंकि आज देश वाकई में बहुत परेशान है। एक एक व्यक्ति कोरोना के माध्यम से होने वाली तकलीफों से जूझ रहा है।
ऑक्सिजन की कमी, वैक्सीन की सप्लाई में देरी, रेमडीसीवीर समेत जीवन रक्षक दवाइयों की कमी समेत देश अनेक परेशानियों से दुखी है। अतः निवेदन है कि यदि तकड़ी भी मानवता बची हो तो तत्काल इस्तीफा देकर देश लो राहत प्रदान करे।
प्रिय मोदी जी, आपकी इच्छा अनुसार एक केटली भेजा हु।
देश अब और बर्दाश्त नही कर सकता कृपया अपने कहे अनुसार चाय की दुकान खोल लीजिये।
धन्यवाद https://t.co/aUa7lrLPWz pic.twitter.com/1aHYV8OlMB
— Subodh Haritwal (@subodhharitwal) April 29, 2021
सुबोध ने कहा कि “युवा कांग्रेस की ओर से विश्वास दिलाता हूं कि आजीवन आपकी चाय दुकान का खर्च वहन करूँगा।” सुुुबोध ने बताया कि एक ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी को भेजी गई केटली 4 मई तक मिल जाएगी।