नई दिल्ली । आज संकटमोचन बजरंगबली की जयंती है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई व सुभकामनाएं प्रेषित की है। अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा -हनुमान जयंती का पावन अवसर भगवान हनुमान की करुणा और समर्पण भाव को याद करने का दिन है। मेरी कामना है कि कोरोना महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में निरंतर उनका आशीर्वाद प्राप्त होता रहे। साथ ही उनके जीवन और आदर्शों से हमेशा प्रेरणा मिलती रहे।
Top News