spot_img

प्रधानमंत्री ने महावीर जयंती पर देशवासियों को दीं शुभकामनाएं

HomeNATIONALCOUNTRYप्रधानमंत्री ने महावीर जयंती पर देशवासियों को दीं शुभकामनाएं

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महावीर जयंती के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भगवान महावीर का संदेश हमें शांति और आत्मसंयम की सीख देता है। महावीर जयंती के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री ने भगवान महावीर से सभी के उत्तम स्वास्थ्य और हमारे प्रयासों में सफलता के लिए प्रार्थना की।

उन्होंने ट्वीट कर कहा भगवान महावीर का जीवन संदेश हमें शांति और आत्मसंयम की सीख देता है। जब हम सभी देशवासी मिलकर कोरोना के इस संकट का मुकाबला कर रहे हैं, ऐसे समय में महावीर जयंती पर मेरी भगवान महावीर से प्रार्थना है कि सभी को स्वस्थ रखें और हमारे प्रयासों को सफलता का आशीर्वाद दें।

जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्मदिवस को आज महावीर जयंती के नाम से जाना जाता है। जैन समाज द्वारा पूरे भारत में भगवान महावीर के जन्म उत्सव के रूप मे महावीर जयंती मनाई जाती है।