शाहजहांपुरः कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर के हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर गुरुवार सुबह भीषण रेल हादसा हो गया। जहां चंडीगढ़ से लखनऊ जा रही चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस क्रॉसिंग से गुजर रहे ट्रक और अन्य गाड़ियों को टक्कर मार दिया। हादसे में ट्रक पर सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ घायल हैं। वहीं घटना के बाद ट्रेन भी पलटते-पलटते बची।
बता दें कि गेटमैन की लापरवाही से यह बड़ा हादसा हो गया। चंडीगढ़ से लखनऊ जा रही चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस के क्रॉसिंग पर पहुंचने तक गेट बंद नहीं हो सका, जिसकी वजह से तेज रफ्तार ट्रेन ने क्रॉसिंग से गुजर रहे ट्रक, डीसीएम, ट्रेलर और दो बाइक को टक्कर मार दी। पांच लोगों की मौत के साथ ही घटना के बाद ट्रेन भी पलटते-पलटते बची। घटना के बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई।
वहीं घटनास्थल पर पुलिस और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। आसपास के गांव के लोगों की मदद से वाहनों में फंसे लोगों को निकालना शुरू किया गया। इस बाबत सीओ तिलहर परमानंद पांडेय ने बताया कि 4 लोगों के शव मिले हैं, जिनकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।