मेष- आर्थिक मामलों पर फोकस बढ़ेगा. बुद्धि चातुर्य से लाभार्जन में सफल होंगे. मित्रों का सहयोग रहेगा. भाग्य से सफलता के नए आयाम जुड़ेंगे. निसंकोच आगे बढ़ सकते हैं. कार्य व्यापार में स्पष्टता रखें. शुरूआत धीमी रह सकती है.
वृष- करियर कारोबार से जुड़े आवश्यक कार्यों को यथाशीघ्र पूरा करने का प्रयास करें. दिन की शुरूआत आर्थिक पक्ष को बल देने वाली है. आगे समय बढ़ने के साथ सामंजस्य और संतुलन की जरूरत बढ़ेगी. रुटीन बनाएं रखें. लाभ सामान्य रहेगा.
मिथुन- हर तरफ सफलता के संकेत बने हुए हैं. सभी कार्य क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए सफलता का प्रतिशत अच्छा रहेगा. लाभ पर फोकस बनाए रखें. महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त होने के संकेत है.. नेतृत्व क्षमता में वृद्धि होगी. वरिष्ठ सहयोगी होंगे.
कर्क- तेजी से आगे बढ़ने की सोच रखें. परिस्थितियां उत्तरोत्तर अनुकूल बनी रहेंगी. आवश्यक कार्यों को लंबित न छोड़ें. पेशेवरता पर जोर देंगे. प्रशासनिक कार्य बनेंगे. अधिकारी वर्ग प्रसन्न रहेगा. प्रबंधन रखें. भाग्य की प्रबलता बनी रहेगी.
सिंह- उत्तरोत्तर शुभतावर्धक दिन है. दिन की साधारण शुरूआत शाम तक महत्वपूर्ण उपलब्धि से जोड़ सकती है. हर हाल सकारात्मकता बनाए रखें. कामकाज में सफल होंगे. सृजनात्मकता बढ़ेगी. प्रतिस्पर्धा में बेहतर करेंगे. समय भाग्यवर्धक है.
कन्या- कामकाज में ऐसा लक्ष्य न लें जिसे समय से पूरा न कर पाएं. आवश्यक कार्यों को तेजी से पूरा करने का प्रयास करें. दिन के आरंभ में लंबित मामलों हल करें. सक्रियता और सामंजस्य से बात बढ़ाएं. कार्य स्थल पर समय दें. अतिश्रम से बचें.
तुला- बड़े प्रयासों को तेजी से पूरा करने का समय है. उत्तरोत्तर आर्थिक लाभ बढ़ने के संकेत बने हुए हैं. महत्वपूर्ण समझौतों को गति दे सकते हैं. प्रबंधन से शुभ सूचना मिल सकती है. सबको साथ लेकर चलने का प्रयास करें. जल्द उठें.
वृश्चिक- भाग्य और प्रभाव का लाभ मिलेगा. वरिष्ठों से भेंटवार्ता के अवसर बनेंगे. आर्थिक पक्ष बेहतर बना रहेगा. प्रतिस्पर्धा में अच्छा करेंगे. मेहनत पर भरोसा बढ़ेगा. ठगों से सतर्कता रखें. नियम अनुशासन से चलेंगे. पेशेवरता अपनाएंगे.
धनु- भाग्य की अनुकूलता उत्तरोत्तर बढ़ेगी. आस्था और आत्मविश्वास से कार्य व्यापार में नवीन ऊचांइयों को छू सकते हैं. निसंकोच आगे बढ़ने का प्रयास करें. आर्थिक मामलों में तेजी बनाए रखें. साख सम्मान में वृद्धि होगी. लाभ अच्छा रहेगा.
मकर- महत्वपूर्ण मामलों को दिन की शुरूआत में ही पूरे कर लेने का प्रयास करेंगे. धैर्य और धर्म की मदद से सफलता क्रम बेहतर बना रहेगा. चर्चाओं में लापरवाही से बचें. स्मार्ट वर्किंग पर जोर दें. नए प्रस्तावों पर जल्दबाजी न दिखाएं. खर्च बढ़ेगा.
कुंभ- साहस और पराक्रम के साथ संगठन क्षमता भी प्रभावशाली रहेगी. लाभ का प्रतिशत बढ़त पर रहेगा. पेशेवरों का सहयोग मिलेगा. महत्वपूर्ण मामलों में गति आएगी. व्यापार विस्तार की योजनाओं में रुचि लेंगे. साझा मामलों को प्राथमिकता में रखें.
मीन- कार्य व्यापार में चर्चा से ज्यादा सक्रियता से काम लें. मेहनत से सफलता के संकेत हैं. अपनों की बातों को सुनना सीखें. साख-सम्मान में वृद्धि होगी. लाभ उम्मीद के अनुरूप रहेगा. विरोधियों के प्रति लापरवाही से काम न लें. छोटे लक्ष्य बनाएं.