spot_img

देश में चार गुना बढ़ाई गई ऑक्सीजन सप्लाई

HomeNATIONALCOUNTRYदेश में चार गुना बढ़ाई गई ऑक्सीजन सप्लाई

नई दिल्ली। फरवरी के अंतिम सप्ताह की तुलना में अप्रैल के इस सप्ताह में ऑक्सीजन सप्लाई को करीब चार गुना बढ़ा दिया गया है। सरकारी सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मंगलवार को दी गई। महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर को झेल रहे देश में बिस्तर, दवाएं, टेस्टिंग और ऑक्सीजन तक की किल्लत है। आंकड़ों के अनुसार फरवरी के अंतिम सप्ताह में 1,273 MT/day ऑक्सीजन सप्लाई थी जो 17 अप्रैल को 4,739 MT/day हो गई। देशभर में ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए रेलवे भी सामने आई। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने देशभर में ट्रेनों के जरिए लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन और ऑक्सीजन सिलेंडर डिलिवरी की बात कही।