spot_img

देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए 2 लाख 59 हजार नए केस, 1761 लोगों की मौत

HomeNATIONALCOUNTRYदेश में पिछले 24 घंटों में सामने आए 2 लाख 59 हजार...

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus In India) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. भारत में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के ढाई लाख से ज्यादा मामले आए और 1700 से ज्यादा लोगों की मौत हुई.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 2,59,170 नए मामले आए और 1761 लोगों की मौत हुई. वहीं इस दौरान 1,54,761 लोग ठीक हुए. ऐसे में मंगलवार को एक्टिव मामलों में 1,02, 648 की बढ़ोतरी हुई.

भारत में फिलहाल 20,31,977 एक्टिव केस हैं. वहीं 1,31,08,582 लोग कोविड-19 से उबर चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,80,530 हो चुकी है. Mohfw के अनुसार देश में अब तक कुल मामले 1,53,21,089 हैं. इसके साथ ही देश में अब तक 12,71,29,113 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है, जिसमें से 32,76,555 लोगों का टीकाकरण सोमवार को हुआ.

दूसरी ओर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जानकारी दी गई कि 19 अप्रैल तक देश भर में 26,94,14,035 सैंपल्स की टेस्टिंग की गई, जिसमें 15,19,486 लोगों की टेस्टिंग कल हुई.