देश में कोरोना का कहर जारी है. भारत में कोरोना हर दिन पुराना रिकॉर्ड तोड़ रहा है. कोरोना के प्रसार को कम करने के लिए कई राज्यों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लागू हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम साढ़े 4 बजे देश में जारी कोरोना संकट पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के प्रमुख डॉक्टरों से बातचीत करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी शाम 6 बजे, देश की शीर्ष फार्मा कंपनियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक भी करेंगे.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह साढे 11 बजे भी एक अहम बैठक की है. यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 2,73,810 नए मामले सामने आए और देश के कई राज्यों से ऑक्सीजन तथा दवाइयों की कमी की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं.
इसके साथ ही देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 19 लाख से अधिक हो गई है. देश में कोविड-19 के कुल 1,50,61,919 मामले हैं तथा एक दिन के भीतर 1,619 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,78,769 पर पहुंच गई. संक्रमण के मामलों में लगातार 40वें दिन वृद्धि हुई है.
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कुछ और सख्ती लागू हो सकती है. इसके अलावा संपूर्ण लॉकडाउन का भी ऐलान किया जा सकता है. मालूम हो कि देश के प्रमुख डॉक्टर्स और विशेषज्ञ पहले ही संपूर्ण लॉकडाउन की वकालत कर चुके हैं.