spot_img

CBSE से कोई गाइडलाइन नहीं प्री-बोर्ड के आधार पर स्कूल तय करेंगे दसवीं के RESULT

HomeNATIONALCOUNTRYCBSE से कोई गाइडलाइन नहीं प्री-बोर्ड के आधार पर स्कूल तय करेंगे...

सीबीएसई द्वारा दसवीं की परीक्षाएं स्थगित की जा चुकी हैं लेकिन छात्रों को अगली कक्षा में किस आधार पर प्रमोट किया जाएगा। इस संदर्भ में पृथक रूप से कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है।

इसलिए अब प्रदेश के सीबीएसई स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों के परीक्षा परिणाम उनके द्वारा प्री-बोर्ड में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किए जाएंगे। अधिकतर स्कूलों द्वारा फरवरी में ही प्री-बोर्ड परीक्षाएं ली जा चुकी थीं।

पिछले वर्ष कुछ विषयों की परीक्षाएं सीबीएसई ने रद्द की थी। इन विषयों के परिणाम भी गत वर्ष के नतीजों के आधार पर तैयार किए गए थे। इसी आधार पर इस वर्ष रद्द की गई परीक्षाओं के परिणाम प्री-बोर्ड के आधार पर तैयार किए जा रहे हैं।