spot_img

ट्रेंट बोल्ट और राहुल चाहर ने मचाया कहर, MI ने SRH को 13 रनों से रौंदा

HomeSPORTSट्रेंट बोल्ट और राहुल चाहर ने मचाया कहर, MI ने SRH ...

आईपीएल में आज मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैजराबाज आमने-सामने थी। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में हो रहे इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 150 रन बनाए हैं।

हैदराबाद 19.4 ओवरों में 137 रन ही बना सकी। ये हैदराबाद की लगतार तीसरी हार है। शुरुआती 5 ओवर में 50 रन बोर्ड पर लगाने वाली हैदराबाद की टीम आखिरी के 15 ओवरों में 10 विकेट हाथ में रहते हुए भी 100 रन नहीं बना सकी। मुंबई की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और राहुल चाहर ने 3-3 विकेट लिए। इनके अलावा बुमराह और क्रुणाल के खाते में 1-1 विकेट आए। इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।आखिरी 6 गेंदों पर जीत का लक्ष्य 16 रन हो चला था।

वास्तव में मैच का परिणाम बहुत पहले ही तय हो गया था और ट्रेंट बोल्ट ने आखिरी ओवर दो विकेट चटकाकर इस बात में कील भी ठोकर दी। सनराइजर्स 19.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर 137 रन ही बना सके। शुरू में काफी महंगे साबित हुए ट्रेंट बोल्ट ने तीन और राहुल चाहर ने भी इतने ही विकेट चटकाए।

इससे पहले मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 151 रन का लक्ष्य रखा है। मुंबई के दोनों ओपनर रोहित शर्मा (32) और क्विंटन डि कॉक (40) ने पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दी, लेकिन रोहित के आउट होने के बाद जरूरी रन गति तो गिरती ही गयी, तो साथ ही विकेट भी नियमित अंतराल पर गिरते रहे। इसकी वजह यह रही कि गेंद को बल्ले पर लेना आसान नहीं था।

कायरन पोलार्ड ने पारी की आखिरी दो गेंदों पर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया है। भुवनेश्वर के ओवर की पहली 4 गेंदें बेहतर रहीं, लेकिन आखिरी दो पर पोलार्ड ने लगातार छक्के जमा डाले। इन दो छक्कों की मदद से मुंबई ने 20 ओवरों में 150 रन का स्कोर खड़ा किया।

इसके पहले रोहित शर्मा (32) और सूर्यकुमार यादव (10) और क्विंटन डि कॉक (40) रन बानाए। हैदराबाद के लिए राशिद खान आज खाली हाथ लौटे हैं, लेकिन एक बार फिर उनका स्पैल किफायती रहा अपने आखिरी ओवर में भी राशिद ने खास तौर पर कायरन पोलार्ड को काफी परेशान किया अपने 4 ओवरों में राशिद ने सिर्फ 22 रन दिए

आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक (2013-2020) 16 मुकाबले हुए हैं दोनों को 8-8 मैचों में जीत मिली है। (इस दौरान एक मैच टाई हुआ, जिसमें मुंबई ने सुपर ओवर में बाजी मारी) पिछले पांच मैचों में मुंबई का पलड़ा भारी रहा, उसने तीन मैचों में सनराइजर्स को मात दी

हैदराबाद: 1. डेविड वॉर्नर (कप्तान) 2. जॉनी बैर्यस्टो 3. मनीष पांडे 4. विजय शंकर 5. विराट सिंह 6. अब्दुल समाद 7. अभिषेक शर्मा 8. राशिद खान 9. भुवनेश्वर कुमार 10. मुजीब-उर-रहमान 11. खलील अहमद

मुंबई: 1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. क्विंटन डि कॉक 3. सूर्यकुमार यादव 4. इशान किशन 5. हार्दिक पंड्या 6. केरोन पोलार्ड 7. क्रुणाल पंड्या 8. राहुल चाहर 9. एडम मिलने 10. जसप्रीत बुमराह 11. ट्रेंट बोल्ट