spot_img

Daily Horoscope : दैनिक राशिफ़ल (16/04/2021) जानिए कैसा होगा आपका दिन

HomeDHARMADaily Horoscope : दैनिक राशिफ़ल (16/04/2021) जानिए कैसा होगा आपका दिन

मेष- भौतिक सुख-संपदा में बढ़ोतरी हो सकती है. लेकिन घर में कलह से बचें. स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें. लग्‍नेश वक्री चल रहे हैं. पंचमेश के नीच के होने के कारण आपको प्रेम और फैसला लेने में परेशानी रहेगी. सावधान रहें. सूर्य देव को जल दें. लाल चीज पास में रखें.

वृष- आपकी मेहनत से आपको जल्द सफलता मिलेगी. बिजनेस में अच्‍छा लाभ होगा. स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है. प्रेम की स्थिति अच्‍छी है. मां काली की शरण में बने रहें. उनकी आराधना करते रहें.

मिथुन- आज अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. रुका हुआ धन मिलेगा लेकिन निवेश से बचें. स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम मध्‍यम और बिजनेस के लिहाज से आप सही चल रहे हैं. सफेद चीजों को शिवालय में दान करें.

कर्क- स्‍वास्‍थ्‍य जल्द ठीक हो जाएगा. कुल मिलाकर एक अच्‍छी स्थिति बहुत दिनों बाद दिख रही है. प्रेम और बिजनेस मध्‍यम है. बजरंग बाण का पाठ करें.

सिंह- खर्च को लेकर परेशान रहेंगे. कोई अंजान डर आपको सताएगा. स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम और प्रेम अच्‍छा है. बिजनेस में फायदा होगा. सूर्य देव को जल देते रहें.

कन्‍या- रुका धन वापस मिलेगा. आमदनी के नए रास्ते निकलेंगे. शुभ समाचार मिलेगा. स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम अच्‍छा है. बिजनेस ठीक चल रहा है. भगवान शिव का जलाभिषेक करें.

तुला- अधिकारी प्रसन्‍न होंगे. कोर्ट-कचहरी में जीत मिलेगी. बिजनेस में लाभ होगा. स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी दिख रही है. चंद्रमा को जल देना आपके लिए अच्‍छा होगा. रात के समय चंद्रमा को जल दें.

वृश्चिक- धार्मिक बने रहेंगे. यात्रा का योग दिख रहा है. स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है. प्रेम की स्थिति अच्‍छी है. बिजनेस धीरे-धीरे आगे बढ़ता रहेगा. लाल चीज पास में रखें.

धनु- किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. परिस्थितियां अचानक प्रतिकूल दिखाई दे रही हैं. भगवान शिव की शरण में बने रहें. उनका जलाभिषेक करते रहें. प्रेम मध्‍यम है. बिजनेस करीब-करीब ठीक है.

मकर- लंबे समय से चली आ रही परेशानियां दूर होंगी. नौकरी-चाकरी में तरक्की होगी. बिजनेस में फायदा होगा. स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम अच्‍छा है. मां काली की शरण में बने रहें.

कुंभ- आपके सामने किसी की एक नहीं चल पाएगी. विरोधी खुद नतमस्‍तक होंगे. स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम उत्तम है. बिजनेस में लाभ होगा. गणेश जी की वंदना करते रहें.

मीन- स्टूडेंट्स के लिए यह समय उत्‍तम है. प्रेम में इमोशनल होने से बचें. स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और बिजनेस की स्थिति अच्‍छी है. बजरंग बली की पूजा करें. हनुमान चालीसा का पाठ करें.