spot_img

कांकेर : कोविड-19 के मरीजों को होमआईसोलेशन एवं नि:शुल्क परामर्श की सुविधा, कंट्रोल रूम गठित

HomeCHHATTISGARHBASTARकांकेर : कोविड-19 के मरीजों को होमआईसोलेशन एवं नि:शुल्क परामर्श की सुविधा,...

कांकेर। जिले में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों को होम ऑइसोलेशन एवं नि:शुल्क परामर्श प्रदाय करने के लिए जिला स्तरीय एवं विकासखण्डवार कंट्रोल रूम की स्थापना किया गया है, जिला स्तरीय नोडल अधिकारी चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. डी.के.रामटेके की निगरानी में जिला सहालकारों द्वारा होम ऑइसोलेशन परामर्श के लिए प्रति दिवस फोन से संपर्क कर पीडि़तों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है।

जिले में विकासखण्ड स्तर पर भी कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है ,प्रत्येक विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी को कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी नियुक्त कर अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिनके द्वारा प्रति दिवस होम ऑइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को निर्धारित प्रारूप अनुसार वाइटल्स (एस.पी.ओ.2, तापमान, पल्स) ली जावेगी एवं जानकारी प्रति दिवस होम ऑइसोलेशन व्हाट्सएप ग्रुप में साझा की जावेगी, साथ ही विकासखण्ड स्तर पर रजिस्ट्रर संधारण किया जा रहा है।

विकासखंड स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम का दूरभाष नबंर निम्नानुसार है-
विकासखंड अंतागढ-8602247108, भानुप्रतापपुर-6263619389, चारामा-7868296520, दुर्गूकोंदल-9329249472, कांकेर-7879979567, कोयलीबेडा-9340629144 और नरहरपुर के कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर-7879590559 है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उईके ने बताया कि जिले में कोराना जांच के लिए जिला व विकासखण्ड स्तर पर 116 जांच केन्द्रों की स्थापना किया गया है।

जिले के निवासी जिला अस्पताल या अपने निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र अथवा मोबाईल जांच टीम के द्वारा कोरोना की जांच करा सकते है, जिले में 92 स्थायी कोविड जांच केन्द्र एवं 24 मोबाईल टीम गठित की गई है। डॉक्टर उईके ने बताया कि होम ऑइसोलेशन के दौरान मरीज की तबीयत बिगडऩे की स्थिति में उसे तुरंत कोविड अस्पताल में भर्ती किया जाता है, जिसके लिये आपातकालीन नम्बरों को प्रत्येक चैक-चैराहों में चस्पा किया गया है।
०००