spot_img

CORONA BREAKING : एक दिन में 2 लाख संक्रमित , 1037 लोगों की मौत

HomeNATIONALCOUNTRYCORONA BREAKING : एक दिन में 2 लाख संक्रमित , 1037 लोगों...

कोरोनावायरस (Coronavirus), और उससे होने वाले रोग COVID-19 का कहर रोज़ाना बढ़ता नज़र आ रहा है, और गुरुवार को कोरोना संक्रमण के नए केसों ने 24 घंटे में 2 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 2,00,739 नए कोरोनावायरस केस दर्ज किए गए हैं, जो एक दिन में रिकॉर्ड हुए केसों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

इन आंकड़ों के साथ ही भारत में अब तक दर्ज हुए कुल कोविड केसों की तादाद 1,40,74,564 हो गई है. इसके अलावा, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1,038 मरीज़ों की इस घातक संक्रमण की वजह से मौत भी हुई है, और भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,73,123 हो गई है.

वैसे, पिछले 11 दिन में देश में नए केसों का आंकड़ा 10वीं बार एक लाख के पार गया है, और यह लगातार नौवां दिन है, जब कोरोनावायरस के एक लाख से ज़्यादा मामले दर्ज हुए हैं. अब से पहले, 14 अप्रैल को 184,372 नए केस, 13 अप्रैल को 161,736, नए कोरोना केस, 12 अप्रैल को 168,912 नए मामले, 11 अप्रैल को 1,52,879 नए केस, 10 अप्रैल को 1,45,384 नए मामले, 9 अप्रैल को 1,31,968 केस, 8 अप्रैल को 1,26,789 मामले और 7 अप्रैल को 1,15,736 कोविड केस दर्ज किए गए थे. 6 अप्रैल को देशभर में 96,982 नए केस दर्ज हुए थे, लेकिन 5 अप्रैल को देश में कोरोनावायरस के रोज़ाना आंकड़े ने पहली बार एक लाख का आंकड़ा दर्ज किया था, और कुल 1,03,558 मामले सामने आए थे.

कोविड-19 के नए केसों में लगातार होते इजाफे के बीच देश में उपचाररत मरीज़ों की तादाद भी लगातार बढ़ रही है, और एक वक्त पर एक लाख के आसपास पहुंच चुका कुल उपचाररत मरीज़ों की संख्या अब 14 लाख से ज़्यादा है. सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में इस वक्त 14,71,877 मरीज़ों का इलाज जारी है.

इस बीच, भारत में कोरोनावायरस के खिलाफ जारी वैक्सीनेशन अभियान की गति भी खासी है, और भारत ने दुनियाभर में सबसे तेज़ गति से 10 करोड़ वैक्सीन डोज़ लगाने का रिकॉर्ड कायम करने के कुछ ही दिन बाद गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को पूरे देश में 33,13,848 डोज़ लगाई गईं, जिनके साथ भारत-भर में अब तक कुल 11,44,93,238 कोरोना वैक्सीन डोज़ लगाई जा चुकी हैं.