आईपीएल 2021 का तीसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। जिसमें केकेआर की टीम ने बाजी मारी। कोलकाता ने 10 रन से यह मैच अपने नाम किया। मैच का रोमांच अंतिम ओवर तक पहुंच गया था। मगर अंत में जीत केकेआर की झोली में आई। हैदराबाद ने टाॅस जीतकर केकेआर को पहले बैटिंग का न्यौता दिया। केकेआर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 187 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम 5 विकेट खोकर 177 रन ही बना सकी और जीत केकेआर को मिली।
नीतीश राणा ने बनाए 80 रन
केकेआर की तरफ से ओपनर नीतीश राणा ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।राणा सिर्फ मैदान पर टिके ही नहीं बल्कि रन गति भी बनाए रखी। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 56 गेंदों पर 80 रन बनाए। जिसमें 4 छक्के और 9 चौके शामिल है। हालांकि वह शतक से चूक गए मगर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने और टीम को जीत दिलाने में उनका अहम योगदान रहा।
प्रसिद्घ कृष्णा ने की घातक गेंदबाजी
केकेआर के तेज गेंदबाज प्रसिद्घ कृष्णा ने भी टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। कृष्णा ने मैच में दो बड़े शिकार किए। पहला शिकार तो उन्होंने डेविड वार्नर का किया। वार्नर को कृष्णा ने 3 रन पर ही चलता किया। वार्नर के जाने के बाद हैदराबाद की जीत पर पानी फिर गयां हालांकि बाद में मनीष पांडे ने शानदार अर्धशतक लगाया मगर वह टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सके।
वरुण चक्रवर्ती का नहीं चला जादू
केकेआर को अपने पहले मुकाबले में जीत भले मिल गई हो मगर इस मैच में वह पूरी तरह फ्लाॅप रहे। वरुण ने अपने चार ओवर के कोटे में 36 रन दे दिए और कोई विकेट भी नहीं लिया। बता दें पिछले सीजन में वरुण ने जबरदस्त गेंदबाजी की थी। इसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया में भी शामिल किया गया था मगर वह इंजरी के चलते नहीं खेल पाए थे।