spot_img

रेल पटरी पर बैठ कर गाना सुन रहा था, ट्रेन की चपेट में आने से हुई युवक मौत

HomeNATIONALCOUNTRYरेल पटरी पर बैठ कर गाना सुन रहा था, ट्रेन की चपेट...

सारनाथ क्षेत्र में शुक्रवार की रात करीब साढ़े ग्‍यारह बजे 26 वर्षीय युवक पंचकोसी रेलवे क्रासिंग के समीप ईयर फोन लगा कर रेल पटरी पर बैठ कर गाना सुन रहा था। गाना सुनते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रसुलगड के 26 वर्षीय डब्ल्यू विश्वकर्मा शुक्रवार की रात एग रोल लेकर कान में ईयर फोन लगा कर रेल पटरी पर बैठ गाना सुनने में लीन था। उसी दौरान सारनाथ से वाराणसी सिटी की तरफ जा रही ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गयी। मृतक के परिविजनों का कहना है कि हमेशा रेल पटरी पर बैठ कर मोबाइल में गाना सुनता था।

मृतक अपने तीन भाइयों में तीसरे नम्बर का था। वह वैवाहिक समारोह में फूल सजावट का काम करता था ।

इससे पूर्व सात अप्रैल को भी सारनाथ क्षेत्र में दोपहर में 35 वर्षीय युवक ईयर फोन लगा कर गाना सुनते हुए रेलवे पटरी पर किनारे चलते समय पंचकोशी रेलवे क्रासिंग के समीप पीछे से रही ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सलारपुर 35 वर्षीय नीरज जायसवाल बुधवार को सुबह मृत पड़ोसी महिला के दाहसंस्कार में सरायमोहाना शमशान घाट से वापस घर आया।

उसके बाद तैयार होकर कान में ईयर फोन लगा कर गाना सुनते हुए रेल पटरी पर पंचकोसी रेलवे क्रासिंग की तरफ जा रहा था तभी पीछे से आ रही भटनी से वाराणसी सिटी ट्रेन के चालक ने सिटी बजाई लेकिन सुनाई नही दिया और ट्रेन की चपेट आने से मौत हो गयी। गेट मैंने रामायण निषाद ने स्टेशन अधिकारियों को सूचित किया। कुछ वर्ष पूर्व मृतक की पत्नी छोड़ कर चली गयी।स्थानीय पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।