बीजापुर। मितानिनों के अपहरण होने के मामले में बड़ी अपडेट है। तीनों मितानिन अपने गांव पहुंच गईं हैं। बता दें कि तीनों मितानिनों के नक्सलियों के द्वारा अपहरण किए जाने की सूचना थी। गंगालूर क्षेत्र के कमकानार से देर रात अपहरण की जानकारी मिली थी।
वहीं ताजा अपडेट के मुताबिक तीनों मितानिन अपने गांव पहुंच गईं हैं। मितानिनों ने कहा है कि वो किसी को देखने दूसरे गांव गई थी, मितानिन, गांव में ही फंस गई थी । वहीं इस मामले में IG पी सुन्दरराज ने कहा है कि पूछताछ करने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
जानकारी के मुताबिक तीनों मितानिन स्वस्थ हैं, उन्हें किसी प्रकार की कोई चोट या अन्य कोई समस्या नजर नहीं आई है।