रायपुर। छत्तीसगढ़ की स्वर कोकिला के नाम से मशहूर ममता चंद्राकर भी कोरोना की चपेट में आ चुकी है। Covid19 की जांच कराने पर उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। फ़िलहाल उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है। उनकी हालत फ़िलहाल सामान्य बताई गई है। कमज़ोरी और थकान के साथ सामान्य लक्षण महसूस होने के बाद उन्होंने अपनी जांच कराई थी। उनके पति और प्रदेश के मशहूर फिल्म डायरेक्टर प्रेम चंद्राकर ने इसकी पुष्टि की है। ग़ौरतलब है कि हाल ही में ममता चंद्राकर को इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के कुलपति की जिम्मेदारी सौपी गई थी।
Top News