spot_img

भैया जी स्पेशल: छत्तीसगढ़ में 4 साल में 40 प्रतिशत करदाता बढ़े

HomeCHHATTISGARHभैया जी स्पेशल: छत्तीसगढ़ में 4 साल में 40 प्रतिशत करदाता...

रायपुर।  आयकर विभाग (Income tax department) की सख्ती और जागरूकता अभियान के चलते प्रदेश में बीते 4 सालों में आयकर रिटर्न दाखिल करने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है। आयकर विभाग (Income tax department) से मिली जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2016-17 की तुलना में 2019-20 में अभी तक आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या 4 लाख 8 हजार से ज्यादा हो गई है। आयकरदाताओं की संख्या प्रदेश में बढ़ी है, विभाग ने संचय कम कर दिया है।

आयकर विशेषज्ञों की मानें तो प्रदेश में टैक्स कलेक्शन कम हो गया है। सूत्रों के अनुसार, 2019-20 का टैक्स कलेक्शन अनुमानित 5 हजार 300 करोड़ रुपये है। 2020-21 के लिए यह घटाकर 4 हजार 500 रुपये करोड़ के आस-पास कर दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2018-19 में विभाग का लक्ष्‌य 6 हजार 400 करोड़ रुपये से अधिक था, लेकिन कलेक्शन लगभग (Income tax department) 5 हजार 800 करोड़ रुपये के आसपास रहा।

फैक्ट फाइल

  • वित्तीय वर्ष – रिटर्न दाखिल
  • 2016-17- 6 लाख 50 हजार 050
  • 2017-18 – 7 लाख 75 हजार 608
  • 2018-19 – 10 लाख 65 हजारा 714
  • 2019-20 (31 मार्च तक) 10 लाख 58 हजार