नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर आई है। सूत्रों की मानें तो नक्सलियों ने पांच दिन पहले सीआरपीएफ के जिस जवान को अगवा कर लिया था, उसे रिहा कर दिया गया है। बंधक जवान का नाम राकेश्वर सिंह बताया जा रहा है। बता दें कि इस जवान को नक्सलियों ने बीजापुर-सुकमे हमले के बाद बंधक बना लिया था। इसके बाद से ही देशभर में इस जवान की रिहाई की मांग उठाई जा रही थी।
इससे पहले बुधवार को नक्सलियों ने ये खुलासा किया था कि राकेश्वर सिंह उनके कब्जे में हैं। साथ ही नक्सलियों ने उन्हें छोड़ने की शर्त भी रख दी। ये भरोसा देने के लिए कि राकेश्वर उनके ही कब्जे में हैं नक्सलियों ने बुधवार सुबह उनकी लाइव फोटो भी जारी कर ये बता दिया है कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सुरक्षित हैं।