कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों (West Bengal Election) के बीच चुनाव आयोग ने दक्षिण 24 परगना जिले से 41 कच्चे बमों की बरामद किए है। आयोग को 148 भांगोर विधानसभा क्षेत्र में प्राणगंज ग्राम पंचायत के तहत आने वाले पद्मपुकुर इलाके में पड़े हुए इन कच्चे बम की सूचना मिली थी। जिस पर चुनाव आयोग और राज्य पुलिस की एक ज्वाइंट टीम ने साथ मिलकर सूचना के आधार पर इन बमों को बरामद किया है।
बारूईपुर पुलिस ने एक झाड़ी से इन बमों की बरामदगी हुई। पुलिस ने इस मामलें में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध भी दर्ज कर लिया है।
West Bengal Election के 6 चरण बाकी
दक्षिण 24 परगना के उप चुनाव अधिकारी के मुताबिक पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
इन बमों को एक ऐसे समय में बरामद किया गया है, जब पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव (West Bengal Election) जारी है। यहां आठ चरणों में से दो चरणों में मतदान की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है और तीसरा चरण 6 अप्रैल को है।