spot_img

डॉ. रमन का सीएम भूपेश पर तंज, जनता को आपदा में छोड़ असम में मस्त

HomeCHHATTISGARHडॉ. रमन का सीएम भूपेश पर तंज, जनता को आपदा में छोड़...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़े और लगातार मौत के हृदयविदारक आंकड़ों पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश सरकार की गंभीरता और कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सब याद रखेगा
देश जब कोरोना से लड़ने तैयारी कर रहा था भूपेश जी रोड सेफ्टी क्रिकेट मैच कराकर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे थे।

पूरे देश में वैक्सीनेशन हो रहा था भूपेश बघेल और उनका मंत्री मंडल राजनीति कर रहे थे।
लोग अस्पतालों में बेड और दवाई के लिए रो रहे हैं, प्रदेश में लगातार कोरोना बेकाबू हो रहा हैं, मौत के आंकडों से प्रदेश की जनता भयभीत हैं और मुख्यमंत्री बघेल को असम चुनाव से फुरसत नहीं हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश में कोई सरकार हैं भी या नहीं क्योंकि कोरोना की विस्पोटक स्थिति के बावजूद भी प्रदेश सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी नज़र आ रहीं हैं। कांग्रेस के नेता या तो चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं या फिर केंद्र सरकार पर मनगढंत झूठे आरोप मढ़ कर अपना पल्ला झाड़ने में लगे हैं। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार को तत्काल ठोस निर्णय लेना चाहिए और कोरोना संक्रमण के विस्तार की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश सरकार पर लापरवाही व असंवेदनशील रवैय्या अख्तियार करने एवं प्रदेश की जनता को आपदा में छोड़ देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कोविड 19 को लेकर लगातार राजनीति करने वाले कांग्रेस के नेताओं ने कभी भी छत्तीसगढ़ की जनता की चिंता नहीं की। यदि प्रदेश सरकार और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ की जनता की चिंता होती तो वे असम की राजनीति और चुनाव में व्यस्त और मस्त नहीं होते। भूपेश यदि कोरोना की रोकथाम को लेकर चिंतित होते छत्तीसगढ़ की जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते तो बीते एक वर्ष के कोरोना काल में स्वास्थ्य सुविधओं को कोविड 19 की दृष्टि से बेहतर करने का काम करते, छत्तीसगढ़ में टीकाकरण की गती बढ़ाने व केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते ना कि वैक्सिनेशन और देश के वैज्ञानिकों पर सवाल उठाने का काम करते। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल करते हुए कहा कि बघेल जी क्या इसी दिन के लिए जनता ने आपको चुना था कि आप उन्हें भगवान भरोसे छोड़ कर अपने आलाकमान को खुश करने में लगे रहें?

छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगातार सामने आते मौत के आंकड़ों और दुर्ग जिले में कोरोना विस्पोट व बढ़ते मौत के मामलो पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बढ़ते संक्रमण और मौत के आंकड़े हृदय विदारक हैं परंतु प्रदेश सरकार इसे भी छुपाने में लगी हैं। प्रदेश में मौत के आंकड़ों को प्रारम्भ से ही ऑडिट के नाम पर छुपाने वाली प्रदेश सरकार आखिर ऐसा कर स्वयं के आंखों में धूल झोंकना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी रिकॉर्ड में मौत के आंकड़े कम हैं और धरातल पर श्मशान के आंकड़े प्रशासन के आंकड़ों की पोल खोल रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश सरकार पर जानबूझ कर मौत के आंकड़ों को कम बता कर अपनी नाकामी छुपाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कहीं सरकार के मुख्या के गृह जिलों में और प्रदेशभर में मौत का आंकड़ा इस लिए तो नहीं छुपाया जा रहा हैं कि मुख्यमंत्री बघेल चुनाव में व्यस्त हैं और छत्तीसगढ़ कोरोना विस्पोट से श्मशान बनता जा रहा हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि कोरोना की विस्पोटक स्थिति से निपटने प्रदेश सरकार क्या कदम उठा रही हैं बघेल स्पष्ठ करें। राजधानी रायपुर, मुख्यमंत्री के गृह जिले सहित प्रदेशभर में हो रहीं मौत और बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेश सरकार कितनी गंभीर हैं और अब तक कोई ठोस कदम क्यों नजर नहीं आ रहे हैं। डॉ. रमन सिंह ने भूपेश बघेल से पूछा हैं कि कोविड सेंटर्स की क्या स्थिति हैं? ऑक्सीजन वार्ड, आइसोलेशन सेंटर, और पर्याप्त बिस्तरों एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवा को लेकर सरकार ने क्या कदम उठाए हैं और सरकार की क्या तैयारी हैं जबकि प्रदेशभर से स्वस्थ्य सुविधाओं को लेकर अव्यवस्था और बिस्तरों के आभाव की खबरें मिल रही हैं। उन्होंने टीकाकरण की गती तेज करने एवं युद्ध स्तर पर टीकाकरण के साथ साथ स्वस्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता बढ़ाने की सलाह बघेल को देते हुए असम की नहीं छत्तीसगढ़ की जनता की सुध लेने कहा है।